Second taj mahal: बेटे ने मां की याद में बना डाला दूसरा ताजमहल, वीडियो से नहीं हटेगी आपकी नज़र
Jun 11, 2023, 17:54 PM IST
तमिलनाडु में एक बिजनेसमैन ने अपनी मां की याद में दूसरा 'ताजमहल' बना दिया, जो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. बिजनेसमैन अमरूदीन शेख दाऊद ने बताया कि 'मां ही उनकी पूरी दुनिया थी. जब वो गुजर गईं तो वो टूट गए थे. उन्होंने मां की यादों को जीवित रखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सफेद पत्थर से दूसरा ताजमहल बनवाया है. 200 से अधिक लोगों ने एक एकड़ में फैली भूमि में 8000 वर्ग फुट में ताजमहल प्रतिकृति बनाने के लिए दो साल तक काम किया. इस बनाने में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च किए. देखिए एक खूबसूरत झलक ..