Sonali Phogat Last Song: सोनाली फोगाट का आखिरी सुपरहिट गाना, रिलीज होते ही 2 दिन में डेढ़ मिलियन के पार
Sep 04, 2022, 23:07 PM IST
Sonali Phogat Last Video Song: बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के 10 दिन बाद उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ है. 2 सितंबर को रिलीज हुए इस गाने ने डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. गाने का शीर्षक है...... छोरी का नाम ... जो यूट्यूब, जिओ सावन, अमेजॉन म्यूजिक, हंगामा म्यूजिक समेत कई प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. गाने में सोनाली फोगाट कहते हुए नजर आ रही है...मैं ना आम जानिए... छोरी का नाम चले हरियाणवी में. करीब 3 मिनट के इस गाने के शुरुआत मे 34 सेकंड का वॉइस ओवर चलता है... जिसमें कहा गया है कि सोनाली फोगाट आज हमारे बीच नहीं है. हमारे बीच में उनकी कुछ यादें हैं ...कुछ गीत हैं ....कभी सोचा नहीं था....कि यह उनका आखिरी गीत साबित होगा . सबकी प्यारी, बेबाक, चहेती सोनाली का यह आखिरी गीत उनको श्रद्धांजलि है.