सोनभद्र: पटरी से उतरी मालगाड़ी, देखें बगैर क्रेन के कैसे पटरी पर चढ़ाया
Dec 21, 2022, 16:18 PM IST
Sonbhadra Good Train Derailed: सोनभद्र के दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन के चेन्नई पॉइंट से दुद्धी गेट नंबर 52 पर बुधवार सुबह नमक लोड कर आ रही मालगाड़ी चेजिंग पॉइंट पर पटरी से उतर गई. गनीमत यह रही कि यह दुर्घटना बड़ी नहीं थी, किसी जान-माल की हानि नहीं हुई. लेकिन इससे पूरे ईसीआर रेलवे मंडल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गई. वीडियो में देखिये कैसे मालगाड़ी को इंजन समेत बगैर क्रेन के ही पटरी चढ़ाया गया.