दरियादिल सोनू सूद ने मजदूरों को सिखाया सबक, जिंदगी भर न भूलेंगे ये बात
Jul 17, 2023, 15:00 PM IST
सोनू सूद सिर्फ दिलवाले ही नहीं हैं वो अच्छे अभिभावक भी हैं. फिल्म अभिनेता ने बीड़ी पी रहे लोगों को डांटा औऱ पूछा-क्यों बीड़ी पीकर अच्छा लगता है. लोगों ने भी तुरंत बीड़ी फेंक दी इस पर.उन्हें अच्छी आदत अपनाने की सलाह दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो