एक ऐसी हीरोइन जो फ्लॉप हुई फिल्मों को भी केवल अपने आइटम नंबर से ही हिट कर देती थी
Dec 02, 2022, 07:47 AM IST
South cinema Item Queen Unknown Facts: बॉलीवुड फिल्म द डर्टी पिक्चर तो आपको जरूर याद होगी जो 80 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री सिल्क स्मिता की कहानी पर बनी थी. द डर्टी पिक्चर ने अपनी लागत से 6-7 गुना ज्यादा कमाई की थी. और कुछ ऐसी ही कहानी थी इसकी असल हीरोइन सिल्क स्मिता की, जो अपने जमाने की दूसरी बड़ी हीरोइनों से काफी ज्यादा फीस लेती थी. इतना ही नहीं फ्लॉप फिल्मों में अगर सिल्क स्मिता का 10 मिनट का आइटम नंबर डाल कर दोबारा रिलीज़ किए जाने पर फिल्म सफल हो जाती थी.