बिजनौर में सपा उम्मीदवार ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं, Video Viral
Apr 17, 2023, 13:36 PM IST
बिजनौर मे सपा उम्मीदवार स्वातिवीरा ने उड़ाई चुनाव आचार संहिता की धज्जियां.बिजनौर-सपा प्रत्याशी स्वातिवीरा ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां. स्वातिवीरा नामांकन केंद्र पर एक दर्जन समर्थकों के साथ नॉमिनेशन कराने पहुंचीं. निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत प्रत्याशी दो समर्थकों के साथ नॉमिनेशन केंद्र के अंदर जा सकता है.