`चाहे वो घंटाघर हो या चौराहे, हर जगह सांड` अखिलेश यादव ने सुनाया यूपी के सांडों का आंखों देखा हाल
Akhilesh Yadav on Bull Menace: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे सांडों के आतंक पर व्यंग किया है. अखिलेश ने सांडों की समस्या पर व्यंग करते हुए कहा, "मैंने 500 सांड गिने. अगर मैं 11 बजे के बाद पूरे प्रतापगढ़ में राउंड मारता तो मुझे 2 हज़ार से ऊपर सांड मिलते. चाहे वो घंटाघर हो, चौराहे हो हर जगह सांड हैं."