Video: `घर तोड़ने वालों से क्या उम्मीद करोगे`, बुलडोजर पर अखिलेश ने बीजेपी पर गिराया बम
Nov 13, 2024, 20:03 PM IST
Akhilesh Yadav Video: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुलडोजर कार्रवाई के ऊपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा को घेरा. इस दोरान अखिलेश ने बोला कि घर तोड़ने वालों से आप क्या उम्मीद करते हो. आज के बाद उनतका बुलडोजर हमेशा के लिए खड़ा हो जाएगा. अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा. देखें वीडियो.