सपा ने बीच चौराहे बांधी `सरकारी` भैंस, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल
Tue, 08 Dec 2020-2:09 pm,
किसानों के भारत बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया. प्रयागराज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भैंस पर सरकार लिखकर भैंस को घुमाया और फिर कृषि कानून रद्द करने की मांग की. सपा कार्यकर्ताओं ने इस कानून की तुलना काले कानून से की. पुलिस की मनाही के बाद भी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. इससे पुलिस ने सपा नेत्री ऋचा सिंह समेत करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.