UP Loksabha Election 2024: राम प्रकाश कुशवाह ने छोड़ी सपा, अखिलेश यादव से इस बात को लेकर थे नाराज
Ram Prakash Kushwah Resign: समाजवादी पार्टी में मजबूत स्थिति रखने वाले राम प्रकाश कुशवाह ने भी पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा है. राम प्रकाश कुशवाह अखिलेश यादव के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने से नाराज थे. उनका कहना है कि राम तो सबके हैं, किसी एक पार्टी के नहीं. बता दें कि हाल ही में स्वामी प्रवास मौर्य ने सपा से नाता तोड़ा है और सलीम शेरवानी के भी कांग्रेस में जाने की खबरें है.