रामचरित मानस विवाद पर घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंकी गई स्याही, वाराणसी में काले झंडे दिखाए गए
Feb 12, 2023, 13:09 PM IST
Swami Prasad Maurya in Varanasi : वाराणसी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर स्याही फेंकी गई और कार पर काला झंडा फेंका गया. वाराणसी से सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ के पास रास्ते मे फेंकी गई स्याही.रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी का विरोध.