Ifran Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी को एनकाउंटर का डर, मीडिया को देख जानवर, जानवर लगे चिल्लाने
SP MLA Irfan Solanki News: पुलिस लाइन में शिफ्ट किये जाने के दौरान आज सपा विधायक इरफान सोलंकी मीडिया को देख जानवर-जानवर चिल्लाने लगे. इरफान सोलंकी ने अपने एनकाउंटर का डर जताया है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर से पूछा कि क्या उन्हें भी हार्ट अटैक आने वाला है. बता दें कि डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी फातिमा नाम की महिला ने इरफान और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आगजनी को लेकर नवंबर 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.