गोली मार दूंगा, दबंग सपा विधायक ने पुलिस के सामने पिस्तौल तानकर दी बीजेपी प्रत्याशी पति को चुनौती
May 10, 2023, 16:09 PM IST
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. सपा विधायक ने पुलिसकर्मियों से चूड़ी पहनने को कहा.सपा एमएलए ने कहा, खुद को गोली मार दूंगा या तुम्हें मार दूंगा.समर्थक सपा विधायक का बीच बचाव करते दिखे.राकेश चुनाव ने इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी के पति दीपक सिंह को पीटा था.