लखनऊ इमारत हादसे में बड़ा खुलासा, सपा विधायक के बेटे के नाम है इमारत की जमीन का बैनामा
Jan 25, 2023, 08:27 AM IST
Lucknow Hazratganj Building Collapse Case: लखनऊ के पोश इलाके हजरतगंज में इमारत गिरने के मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में सामने आया है कि अपार्टमेंट की जमीन का बैनामा शाहिद के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम है. अपार्टमेंट का नाम भी नवाजिश की बेटी अलाया के नाम पर रखा गया था.