Jaya Bachchan: आपकी टोन ठीक नहीं है...जया बच्चन ने स्पीकर पर उठाई उंगली तो सदन में मचा हंगामा
Jaya Bachchan: राज्यसभा सांसद जया बच्चन और उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच वाकयुद्ध के बीच हंगामा हो गया. जया अमिताभ बच्चन कहने से भड़कीं सपा सांसद ने सीधे कहा, माफ कीजिए सर, लेकिन आपकी टोन ठीक नहीं है. मैं हाव भाव और तरीका समझती हैं.