सपा सांसद एसटी हसन बोले- `मुस्लिम लड़कियों को भी फंसाया जा रहा है`, तो कौन चला रहा है लव जिहाद की फैक्ट्री
Jun 02, 2023, 11:54 AM IST
SP MP on Love Jihad: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन की मुस्लिम युवाओं को गैर मुस्लिम लड़कियों को अपने चंगुल में नहीं फंसाने की नसीहत के बाद सपा सांसद एसटी हसन का चौंकाने वाला बयान आया है. एसटी हसन का कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को भी फंसाया जा रहा है. तो फिर लव जिहाद की फैक्ट्री कौन चला है देखें इस Debate में.