Holi Viral Video : होली पर घोड़ी पर चढ़ीं महिला एसपी छा गईं, वीडियो वायरल
राजस्थान के झालावाड़ में होली के हुड़दंग के बीच एसपी रिचा तोमर घोड़ी पर चढ़ीं नजर आईं. घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकालते हुए पुलिस लाइन पहुंचीं. पुलिस अधिकारियों ने भी लगाए जमकर ठुमके.एसपी ऋचा तोमर के बंगले पर मना जश्न.पुलिस अफसर और कर्मी जमकर झूमते नजर आए.