Elon Musk: SpaceX के रॉकेट में लॉन्च होने के तुरंत बाद धमाका, नासा के अधिकारियों ने एलन मस्क को फिर क्यों दी बधाई
Elon Musk Spacex Rocket: 20 अप्रैल को एलन मस्क की स्पेसएक्स के स्पेस पोर्ट से स्टारशिप लॉन्च किया गया जिसमें लॉन्चिंग के कुछ ही पल बाद विस्फोट हो गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस असफलता को भी सफलता माना जा रहा है. नासा अधिकारियों ने भी एलन मस्क को बधाई दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट एक साथ उड़ा. इससे ढेर सारा जरूरी डेटा मिलेगा. एलन मस्क ने भी यह वीडियो खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.