Video: रोज आती है, खटखटाती है खिड़की, क्या देखी है ऐसी चिड़िया?
Jan 04, 2021, 14:39 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर चिडि़या (Sparrow) का प्यारा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक चिड़िया रोज खिड़की पर आकर अपनी चोंच से खिड़की के शीशे को खटखटाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चिड़िया खिड़की पर बैठी है और चोंच मार रही है. इस वीडियो को आईएफएस अफसर (IFS Officer) प्रवीण कुमार ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये चिड़िया अपनी परछाई को शीशे में देखती है और उससे कॉम्पिटीशन (Compititon) करती है. लोग इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं.