Video: लखनऊ में हूटरबाजों पर चला पुलिस का ‘हंटर’, वीआईपी बन घूम रहे रईसजादों की निकली हेकड़ी
Video: यूपी में वाहनों में अवैध हूटर पर पुलिस का हंटर चल रहा है. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर पुलिस स्पेशल अभियान चलाया और काली फिल्म, लाल-बत्ती, हूटर का दुरुपयोग करने वालों का चालान किया. इसके साथ ही पुलिस ने पूर्व मंत्री और सत्ता दल के कई वाहनों से अवैध हूटर और काली रंग का फिल्म भी उतरवाया. वीडियो देखें