UP Budget 2023: सहकारिता मंत्री JPS Rathore से खास बातचीत, कहा `महिला, किसान, गरीब के लिए बजट है`
Feb 22, 2023, 14:45 PM IST
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट कई मायनों में ऐतिहासिक बताया जा रहा है. बजट पेश होने के बाद सहकारिता मंत्री JPS Rathore ने ZEE Media से बात करते हुए इस बार के बजट को महिला, किसान और गरिबों के लिए बताया है. देखें