Ram Navami 2024: अगले महीने इन तीन दिनों 24 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, रामनवमी की हो रही विशेष तैयारी
Chaitra Navratri 2024: 17 अप्रैल 2024 को राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसी के चलते भगवान राम के कपाट तीन दिन के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे. केवल भगवान के भोग और श्रृंगार के समय कपाट बंद किए जाएंगे. यानी रामनवमी के उपलक्ष में अगले महीने तीन दिन राम मंदिर में रामलला के दर्शन 24 घंटे हो सकेंगे. ऐसे में राम भक्तों के बीच खुशी की लहर सी छा गई है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह है. इसी कड़ी में अयोध्या में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.