कार में लगी आग का मोबाइल पर वीडियो बनाना पड़ा भारी, तेज धमाके से हवा में उड़े
Apr 30, 2023, 13:54 PM IST
Car Accident Viral Video : सड़क दुर्घटना यानी रोड एक्सीडेंट वीडियो बनाना हमारी आदत है. हम बस ऐसे वक्त तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते हैं, लेकिन कार में आग का वीडियो बनाना पड़ा भारी.एक कार में लगी थी आग. मोबाइल से वीडियो बना रहे थे लोग. तेज आग की लपटें उठ रही थीं कार से. तभी तेज धमाके से ऑयल इंजन फटा.आग की चपेट में आ गए तमाशबीन