Agra accident: रेस्टोरेंट में घुसी तेज रफ्तार कार, बाल बाल बची कार सवार की जान
Agra accident: आगरा में एक तेज रफ्तार कार रेस्टोरेंट में जा घुसी. गनीमत है कि एयर बैग खुलने से कार सवार की जान बच गई. संजय प्लेस स्थित हल्दी राम रेस्टोरेंट में कार घुसी. हादसे के समय को गेट पर मोजूद नहीं था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. हरी पर्वत के संजय प्लेट की घटना.