Viral Video: दीवारों पर स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जाती है छोटी लड़की, देख कर रह जाएंगे हैरान
Spider Girl Viral Video: स्पाइडर मैन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. हॉलीवुड फिल्मों का वो सुपरहीरो जो दीवार पर मकड़ी की तरह चढ़ जाता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी छोटी बच्ची को स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ते देखा है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक बच्ची सीधी दीवार पर बगैर किसी सहारे के दीवार पर छत की ऊंचाई तक चढ़ जाती है.