Video: थूक के मसाज के बाद अब थूक वाला गन्ने का जूस बेचने का मामला, नोएडा पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Noida Spitting Juice: लखनऊ में थूक कर मसाज करने का मामला सामने आने के बाद अब नोएडा में गन्ने के जूस में थूक मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. जूस में थूक कर बेचने के आरोप में जमशेद और साहेब आलम नाम के दो शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जमशेद नोएडा सेक्टर 121 के गढ़ी चौखंडी इलाके में जूस का एक स्टाल चलाता है.