Srinivasa Ramanujan Death Anniversary: महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की पुण्यतिथि पर जानें उनके बारे में 11 अनसुनी बातें
Apr 26, 2022, 07:45 AM IST
भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का मात्र 33 साल की उम्र में निधन हो गया था. लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने गणित के क्षेत्र में दुनियाभर में जो उपलब्धियां हासिल कीं उसकी आज तक मिसालें दी जाती हैं. बचपन में उन्हें स्कूल जाना अच्छा नहीं लगता था ...वह फाइन आर्ट्स के विषयों में फेल हो गए थे, लेकिन मात्र 13 साल की उम्र में ही वो कॉलेज के विद्यार्थियों के सवाल और उनकी किताबें चुटकियों में हल कर दिया करते थे. वह एक ही सवाल को तकरीबन सौ तरीकों से हल कर देते थे. ऐसे ही कई किस्से हैं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में. इस वीडियो में हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ बातें जो शायद आप इस महान शख्सियत के बारे में जानते नहीं होंगे.