Vrindavan Banke Bihari Temple: टीवी वाले `श्रीकृष्ण` पहुंचे भक्तों के बीच, वृंदावन में किए बांकेबिहारी के दर्शन
Mahabharat Fame Sourabh Raaj Jain: छोटे पर्दे पर श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके कलाकार सौरभ जैन वृंदावन पहुंचे और बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के दर्शन किए. इस मौके पर मंदिर में सौरभ राज जैन को देखकर फैन्स के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. ज़ी मीडिया से खास बातचीत में सौरभ जैन ने कहा कि उन्हें वृंदावन आकर बड़ा आनंद आया.