GST टीम की बड़ी कार्रवाई, कानपुर में केसर पान मसाला की फैक्ट्री पर मारा छापा
Feb 17, 2023, 09:27 AM IST
Kanpur Breaking News: कानपुर में स्टेट जीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में केसर पान मसाला की फैक्ट्री पर छापा मारा है. जीएसटी की टीम टांसपोर्ट नगर स्थित केसर पान मसाला की फैक्ट्री पहुंची और फैक्ट्री का गेट बंदा कराकर कार्रवाई को अंजाम दिया.