Viral Video: ना कार, ना समर्थकों की भीड़, ई-रिक्शा पर निकले मंत्री जी ने भाजपा के लिए मांगे वोट
Minister Election Campaign on E-Rickshaw: भाजपा सरकार के मंत्री बाराबंकी में बगैर कार, और बगैर समर्थकों की भीड़ के ई-रिक्शा पर अपनी पार्टी के लिए लोगों से वोट की अपील करने निकले. इतना ही नहीं उन्होंने ई-रिक्शा से उतरकर सड़क किनारे लगे एक हैंडपंप को खुदा ही चलाकर पानी भी पीया. खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.