Video: बारात चढ़ते-चढ़ते शुरू हो गई `महाभारत`, फोटो खींचने को लेकर दो पक्षों में पथराव
Saharanpur Neena Jain: सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के बेगी नाजर गांव में बारात चढ़ते-चढ़ते महाभारत छिड़ गई. लड़कियां छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी, तभी बारात में शामिल कुछ युवक लड़कियों के फोटो खींचने लगी. ग्रामीणों ने ऐसा करने से मना किया, बस इस बात पर शुरु हुई बहस पलभर में पथराव में बदल गई. दो पक्षों के बीच हुए पथराव में 8 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.