Aligarh News: राम बारात पर पथराव के बाद अलीगढ़ में तनाव, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
Stone Pelting on Ram Barat in Aligarh: अलीगढ़ में नवरात्रि के पहले ही दिन माहौल खराब करने की कोशिश की गई. यहां थाना चंडोस इलाके में राम बारात के दौरान दो समुदाय में टकराव हो गया. और राम बारात पर पथराव कर दिया गया. इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.