VIDEO : जंगल में विचित्र डरावने जीव ने फैलाई दहशत, डायनासोर या ऑक्टोपस
Feb 21, 2023, 20:45 PM IST
जंगल में विचित्र डरावने जीव ने दहशत फैला दी है. सोशल मीडिया पर इसे लोग डायनासोर और ऑक्टोपस का मिलाजुला चेहरा बता रहे हैं.पूरे शरीर में कांटेदार बाल दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की सत्यता को लेकर जी मीडिया कोई पुष्टि नहीं करता.