Viral Video: क्या धरती पर भी हैं ऐसे डरावने जीव, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Crab Hunting Viral Video: यह पृथ्वी एक से एक अजूबों से भरी पड़ी है. यहां जीवों की लाखों स्पीसीज हैं. कई जीव तो ऐसे हैं जिन्हें हमने जिंदगी एक बार भी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में देखिये कैसे एक भयानक और लिजलिजा सा जीव केकड़े को अपने आगोश में लेकर पलभर में उसे चट कर जाता है.