एयरपोर्ट पर ताना सुन आगबबूला हुई उर्फी बोली `मेरा बाप मत बन`, वीडियो हुआ वायरल
Jul 25, 2023, 17:47 PM IST
Watch Viral Video: वायरल वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. यहां अपने बोल्ड ड्रेसेस के लिए मशहूर उर्फी जावेद की एक अनजान शख्स से लड़ाई हो गई. एयरपोर्ट पर उर्फी को देखते ही शख्स के मुह से एक बात निकली कि 'तूम भारत का नाम कर रही हो खराब' इसे सुनते ही उर्फी ने जबाब देते हुए कहा. कि 'तू मेरा बाप मत बन'. फिलहाल लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.