Viral Video: हौसला न दिखाती तो जा सकती थी आंटी की जान, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
Cow Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रही महिला के हौसले की सभी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आवारा गाय सड़क से गुजर रही महिला पर हमला कर उसे सींगों से रौंदने लगती है लेकिन आंटी हिम्मत दिखाकर गिरने के बाद भी गाय के सींग पकड़ लेती है और उसका मुकाबला करती है. इस तरह से गाय आंटी को कुचल नहीं पाती है. इतने में ही पड़ोस के लोग आंटी की मदद को आ जाते हैं और उसकी जान बच जाती है.