Agra News: मोहब्बत की निशानी के सामने पर्यटक के साथ दर्दभरा वाकया, आवारा कुत्ते ने किया लहूलुहान
Agra Taj Mahal: आगरा में ताजमहल के सामने आवारा कुत्तों को डेरा यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गया है. ताजमहल घूमने आए कर्नाटक के पर्यटक शेनू को आदमखोर कुत्ते ने अपना निशाना बना लिया. ताजमहल के पूर्वी गेट से जैसे ही पर्यटक शेनू गुजर रहे थे, तभी पीछे से आए कुत्ते ने उनके पैर को अपने जबड़े से मजबूती के साथ पकड़ लिया, तभी आसपास के लोग चीखने चिल्लाने लगे जिससे कुत्ता वहां से भाग गया. यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखें वीडियो.