मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली महिला पर अवारा कुत्तों ने किया हमला, सीसीटीवी ने कैद की पूरी घटना
Sep 16, 2023, 11:27 AM IST
Dog Attack Video: देश के कोने-कोने से आवारा कुत्तों के हमले की घटनाए लगातार सामने आती रहती हैं. ताज़ा मामला पॉश इलाका वसंतकुंज का है जहां गंगा अपार्टमेंट मे रहने वाली अनुराधा डोगरा रोज की भांति 11 सितम्बर को सुबह 6 बजे मॉर्निंग वाक के लिए सीढ़ी से जैसे हीं निचे उत्तरी वैसे हीं अवारा कुत्तों के झुण्ड ने इनपर हमला कर दिया. कुत्तों के धक्के से महीला निचे फर्श पर गीर गयी. जिससे उनके दोनों घुटनो मे गंभीर चोटे आईं.