VIDEO: महिला से पर्स चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था चोर, स्ट्रीट डॉग ने सिखाया ऐसा सबक
Dec 26, 2020, 07:27 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्ट्रीट डॉग ने एक चोर से राहगीर की मदद की. वीडियो में एक महिला हाथ में कुछ सामान लेकर जा रही है. तभी एक चोर की नजर उस पर पड़ जाती है और वह उसका पीछा करने लगता है. उसी समय स्ट्रीट डॉग चोर की मंशा को समझ जाता है और वह चोर के पीछा करता है. उसी दौरान चोर महिला से सामान लेकर भागने की कोशिश करता है कि स्ट्रीट डॉग चोर पर हमला कर देता है. इसके बाद वह चोर थैली छोड़कर जान बचाकर भागता है. स्ट्रीट डॉग जब तक चोर को भगा नहीं देता है. तब तक उसका पीछा करता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है-"इस स्ट्रीट डॉग को किस नाम से पुकारेंगे." आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...