युवक ने पीट-पीटकर मासूम पिल्ले की ले ली जान, देखकर पसीज जाएगा दिल
May 01, 2023, 12:38 PM IST
कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के एक गांव में युवक ने बेज़ुबान कुत्ते के पिल्लै को बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया ओर उसके बचाव में आए कुत्ते पर भी हमला कर दिया, पिल्लै को मारने का वीडिओ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है ओर पुलिस के अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही है...