Gonda University: गोंडा यूनिवर्सिटी में छात्रों का लालटेन आंदोलन, डीएम के पैरों में गिरकर दिया ज्ञापन
Sep 29, 2023, 20:19 PM IST
Gonda University:गोंडा में विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. विश्वविद्यायल को लेकर हजारों छात्र अलग-अलग अंदाज में मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को हजारों छात्र अनोखे अंदाज में मांग की. छात्र लालटेन लेकर गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंच गए. यहां डीएम नेहा शर्मा के पैरों पर गिरकर ज्ञापन सौंपा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.