Cyber Fraud: सावधान! साइबर ठगों की छात्रों पर नजर, बोर्ड के छात्रों को `फ्रॉड` से बचाने वाला खुलासा
Cyber Fraud on Board Exams: वरिष्ठ नागरिकों के बाद अब छात्रों पर भी साइबर फ्रॉड हावी होने लगा है. हम उन बोर्ड परीक्षा के छात्रों की बात कर रहे हैं जो फेल हो गए हैं. साइबर क्रिमिनल्स फेल हुए छात्रों को पैसे के बदले नंबर बढ़ाने का झांसा दे रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानें आखिर छात्र कैसे इनके निशाने पर हैं?