प्रिंसिपल की विदाई पर रोने लगे स्टूडेंट्स, देखें गुरु शिष्य के रिश्ते का भावुक करने वाला वीडियो
Students Wept on Principal Transfer: शिववार के एक स्कूल में भावुक कर देने वाली तस्वीर दिखाई दी. यहां हाई स्कूल प्राचार्य सुरवाया से पदोन्नत होकर हायर सेकेण्डरी स्कूल तानपुर के लिए जाने पर स्कूल के छात्र छात्राएं उन्हें आंखों में आंसू लेकर विदा करते दिखे.