स्कूल के बच्चों ने क्लास में सुनाया श्री औरत चालीसा !
Nov 30, 2022, 07:54 AM IST
Woman Chalisa: दुर्गा चालीसा, श्री हनुमान चालीसा और भी कई देवी-देवताओं की चालीसा आपने सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी श्री औरत चालीसा सुना है. देखिए इस वीडियो में क्लास में दो लड़के टीचर्स को श्री औरत चालीसा सुना रहे हैं. जिस तरह उन्होंने श्री औरत चालीसा में महिलाओं का बखान किया है वह बड़ा ही मजेदार है.