Video: लखनऊ के IAS एकेडमी में थमी लिफ्ट की रफ्तार, 40 मिनट तक फंसे रहे दो छात्र
Video: लखनऊ के गोमती नगर के हुसैडिया चौराहा स्थित ध्येय आईएएस कोचिंग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोचिंग में पढ़ाई के बाद दो छात्र लिफ्ट में फंस गए. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र करीब 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. लिफ्ट में फंसी छात्रा बेहोश हो गई. आरोप है कि एकेडमी प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. आस-पास से जब कोई मदद नहीं मिली तो छात्रा ने अपने पति को कॉल करके इसकी जानकारी दी. इसके बाद उसके पति ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर दोनों छात्रों को लिफ्ट से निकाला गया. अब IAS एकेडमी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो.