कार की टक्कर से कई फीट हवा में उछला स्टंटबाज, हिला देगा वीडियो
May 20, 2023, 17:27 PM IST
सड़क पर स्टंटबाजी महंगी पड़ जाती है. ऐसा ही स्कूटर लेकर स्टंट दिखा रहे शख्स के साथ हुआ. देखते देखते वो सड़क की दूसरी ओर पहुंच गया, जहां कार वाले ने ऐसा उछाला कि बस जान किसी तरह बच गया.