Greater Noida में फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी, खुले आम उड़ाई जा रहीं यातायात नियमों की धज्जियां
Jan 08, 2023, 14:18 PM IST
ग्रेटर नोएडा में खुलेआम सड़कों पर दबंग स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं. सेंट्रो कार पर युवक खुले आम स्टंट कर रहे हैं. ये गाड़ी बिना नंबर प्लेट की चल रही है. इस वीडियो में यातायात की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ये वीडियो दादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.