सब्जी के इस सेल्समैन का STYLE देखकर झटके खाने लगेगा दिमाग, कुछ ऐसा ही धमाकेदार है VIDEO
Oct 25, 2021, 11:09 AM IST
सोशल मीडिया पर सब्जी बेचने का जबरदस्त मार्केटिंग IDEA वायरल हो रहा है. यह IDEA किसी COMMON सब्जी वाले का नहीं, बल्कि सब्जी के Salesman का है. जो कि काफी अलग तरीके से सब्जी बेच रहा है. इसके तरीके को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.