मुस्लिम से सनातनी बनी सुभि दासी का सपना हुआ पूरा, बागेश्वर धाम में पेश की ये मिसाल
Bageshwar Sarkar: रक्षाबंधन के पर्व पर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार धाम में भक्त भी अपने भगवान को राखी का उपहार लेकर पहुंचे. इस दौरान मुस्लिम से सनातनी बनी सुभि दासी भी यहां पहुंची और बागेश्वर सरकार को राखी बांधी. बता दें कि सुभि दासी का नाम पहले सुल्ताना था लेकिन हिंदू धर्म में उनकी आस्था ऐसी जगी को वो सनातनी बन गईं.