कान्हा के भजन पर मगन होकर नाच रही थी महिला, अचानक गिरी और कैमरे में कैद हो गया मौत का LIVE वीडियो
Jul 17, 2022, 15:27 PM IST
Mathura Live Death Video: मथुरा में भजन की धुन पर नाचती एक महिला की मौत का वीडियो (Mathura Live Death Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मथुरा के गोवर्धन में शुक्रवार को कीर्तन में नाच रही महिला अचानक जमीन पर गिर गई. नाचते-नाचते गिरने से महिला की मौत हो गई. पास में मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया. वीडियो गुरु पूर्णिमा के मेले का बताया जा रहा है. महज 10 सेकेंड में ही महिला की मौत हो गई. महिला राजस्थान की बताई जा रही है जो गोवर्धन आई हुई थी.